Panne

किताब के पन्नो पर बस तेरा नाम लिखा था
आगे का सोच कर ही आंख नम हो गई
हमारी कहानी भी शायद एक दास्तां होती
यूं हुए जुदा की अनकही रह गई

अमर प्रेम की पात्रता समझ के परे है मेरे
मेरे बस में थी बस मेरी जिंदगी
वो भी कर दी नाम तेरे

पर ना तू मिली ना कोई कहानी बनी
बस मेरी परछाईं साथ रह गई
दिल में तेरी यादें हैं जो पन्नों पर ना आ पाईं
ताकत निचोड़ सारी, तू मेरी कमज़ोरी हो गई

~TallGuy

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top