【औरत】

              ╔═.✵.═══ - ═══════╗

𝗛𝗮𝗽𝗽𝘆 𝘄𝗼𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝗱𝗮𝘆. 𝐀 𝐏𝐎𝐄𝐌 𝐂𝐄𝐋𝐄𝐁𝐑𝐀𝐓𝐈𝐍𝐆 𝐄𝐕𝐄𝐑𝐘 𝐖𝐎𝐌𝐄𝐍, 𝐄𝐕𝐄𝐑𝐘 𝐆𝐈𝐑𝐋 𝐓𝐇𝐀𝐓 𝐌𝐀𝐊𝐄𝐒 𝐔𝐏 𝐓𝐇𝐈𝐒 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃

              ╚═══════ - ═══.✵.═╝

मैं  राख हूँ, मैं जान हूँ।
दिये मे सुलगती वो आग हूँ।
दहका दे जो हर दिल को, वो प्यारा एहसास हूँ।

शक्ति हूँ, शक्तिहीन नहीं,
मर्यादा की बेदियो मे बंधी अवाज हूँ।
एक बेटी हूँ, एक माँ हूँ, एक पत्नी हूं, एक बहन हूँ,
तुम्हारी मुस्कान में सजा एक चमकता एहसास हूँ।
सभ्यता की सन्चलाक, अन्याय का संहार हूँ।

मैं शक्ति हूँ, मैं भक्ति हूँ,
मैं भगवन की प्रतीमूर्ति
जो सम्मान की अधिकारी हो,
वो औरत हूँ, वो नारि हूँ।

❁ ════ ❃• - •❃ ════ ❁

TAG AS MANY WOMEN YOU CAN TO TELL THEM HOW SPECIAL THEY ARE!

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top