याद रहेगा
याद रहेगा तेरा बेवफ़ा होना
कुछ मेरा ग़लत होना
ज़्यादा तेरा नासमझ होना
याद रहेगा मुझे तेरा किसीसे बदल देना
मेरी जगह भी उसको दे देना
याद रहेगा मेरा वो तेरे लिए रोना
तेरा दूसरों के साथ मेरे ऊपर हंसना
याद रहेगा तेरा इल्ज़ाम लगाना
याद रहेगा तेरा घुमान करना मुझे अकेला छोड़ जाना
याद रहेगा तेरा खामोश रहकर दिल के टुकड़े करना
मेरी लबों की हसी छिन्ना
मुझे नीचे गिराना फिर वो मुस्कुराना
याद रहेगा ... तुझे माँ का दर्जा देना और फिर मुझसे बेटी का हक़ छिन्ना
याद रहेगा
याद रहेगा तुझपे खुद से ज़्यादा भरोसा करना
याद रहेगा.. दोस्तों तोड़ना
याद रहेगा आज फ़िर से तेरा अजनबी हो जाना
खुदको महान बनाना और मुझे महान कहना
याद रहेगा.. बस अब याद रहेगा
- पलक
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top