प्यार

तेरा जुनून सर चड़ा
दीवानगी ने तेरी पागल मुझे किया
इश्क़ है या कोई रोग
तू साथ नहीं फ़िर है चड़ा है तेरा रंग I

खोए से रहते है हर पहर
लापता हुआ अपना सहर
उलझी तेरे इश्क़ में इस कदर
भूल गयी बाकी अपने गम I

आँखों में जो जुनून छाया
आँसू ने अपना रास्ता बदल दिया
राहत देती है तेरी एक झलक मुझे
कौन होगा दीवाना तेरा मेरे सिवा जो करेगा बेहद प्यार तुझे II

- पलक

उम्मीद है आपको पसंद आयी..

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top