IPL और ELECTION

एक तरफ रन बन रहे है
विकटे गिर रही है
तो दूसरी तरफ समीकरण बन रहे है
टिकटे बिक रही है

यहां मांकड के शिकार है
नो-बॉल पे वार है
तो वहां भ्रष्टाार के वाइड पर
स्कैम्स का हाहाकार है

कही जीत के इरादे है
कही खुले में बट रहे वादे है
कल मिली हार के घाव
दोनों के अब भी ताज़े है

होड़ मची है दोनों तरफ
जीत का जोश जगाने की
पूरी कोशिश हो रही है
दर्शकों को लुभाने की

कौन जीतेगा कौन हारेगा
ये तो बाद की बात है
अरे गर्मियों की इस बोरियत मेे
हमें इन्हीं दोनों का तो साथ है

तो फिर आइए लुत्फ़ उठाते है
अद्भुत से इस मेल का
अपना सारा टेंशन छोड़ मज़ा लेते है
रोमांच से भरे इस खेल का

IPL और ELECTION - यह संगम कुछ खास है!

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top