71
यार है वो
मेरी शान है वो
मेरे हार लफ्ज़ की
पहचान है वो
पागल सी है
पर नादान है वो
दुनिया के सच्चाई से
अंजान है वो
प्यारी सी है
मेरी चट्टान है वो
हर दर्द से बचाने वाली
मुस्कान है वो
अनोखी है वो
मेरा ईमान है वो
मेरा दिल, मेरा जिगर
मेरी जान है वो
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top