126

डूब रही है यह शाम
कही चिखती लहरों के तले
तो कही ऊंचे पर्वतों के परे

डूब रही है यह शाम
कही चिड़ियों के कलरव मे बहती
तो कही शहरों के शोर मे रहती

हा, डूब रही है यह शाम
अधूरे निले आसमान को छोड़
आग के रंगो मे रंग रही है शाम

हा, डूब रही है यह शाम...

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top