115
यह शांत पड़ी रात
कल शोर में डूबी होगी
अंधकार से नाता तोड़
यह रोशनी में सजी होगी
बदलेगी नहीं वह अपने आप को
वो तो बस बहती चलेगी
फिर भी हर पल एक
नया जज़्बात वह कहती चलेगी
कुछ यू ही तो है इस रात का जलवा
हर रंग वह अपने में समा लेती है
टूटे दिलो का साथ निभाने
हर ग़म वह अपने में समा लेती है
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top