102

आंखों में बसा तुम्हारा ही चेहरा
सांसों पर है अब तुम्हारा ही पेहरा

रूह से निकले बस तुम्हारा ही नाम
धड़कन याद करे यह सुबह शाम

दिमाग पे छाई बस तुम्हारी ही आवाज़
दुनिया के लिए है जो छुपा हुआ राज़

दिल में बसी बस तुम्हारी ही पहचान
जैसे चीखें दुनिया से के बस तुम ही हो मेरी जान

हर पल कहे
मुझसे मेरा ये मन
के तुम ही हो
बस तुम ही हो
इस दिल की धड़कन

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top