5
~~~~~~~~~~
❤️❤️❤️❤️❤️
#जादूगर
एक छोटी सी मुस्कुराहट,
पलकों पे सपने ,
और होंठों पे शब्दों,
वो आया ले कर अंदाज अपने.
सूरज की पहली किरणें,
या ढलती हुई शाम की ज्योति,
इनके कैमरा से बच नहीं पाएगी,
एक भी पल दो पल की खूबसूरती
अपने में रहते है छुपा,
ये शायर ज्यादा दिखते नहीं,
पर इनकी हर एक शायरी के लफ़्ज़े,
छू जाते है सभी दिलों यहीं.
दुनिया के नजारों से थे अनजान,
उनमे बस्ते है कुछ दोस्तों की जान पर
दुनिया को देखने की अलग ही तरीका है उनका,
इसीलिए वो है शब्दों का जादूगर।
इसीलिए वो है शब्दों का जादूगर।
#दोस्ती
❤️❤️❤️❤️❤️
~~~~~~~~~~
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top