1
~~~~~~~~~~
❤️❤️❤️❤️❤️
#बचपन
जिंदगी की दौर में भागते रहे हम हर दिन,
और जिना सीखा बचपन के उन सपनों के बिन।
वो खुशी के पल, मस्ती, शरारतें वही,
अब बस कुछ पुरानी यादे बन के रह गयी।
जी करता है उस मासूम मुस्कान को फिर से हम ले आए,
एक पल के लिए ही, हम फिर बच्चे बन जाए।
जी करता है फिर से वही रंगीन सपने सजाये,
एक पल के लिए ही, हम फिर बच्चे बन जाए।
जी करता है एकदिन बेझिझक हम रोये,
एक पल के लिए ही, हम फिर बच्चे बन जाए।
जी करता है उस बचपन को फिर से जी जाए
एक पल के लिए ही, हम फिर बच्चे बन जाए।
एक पल के लिए ही, हम फिर बच्चे बन जाए।
#एक_पल_के_लिए_ही
❤️❤️❤️❤️❤️
~~~~~~~~~~
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top