मोहब्बत
गलती हर किसी से होती है,
कोई उसे सुधार लेता है, और कोई नहीं।
बड़ी अजीब बात है,
जो गलतियां सुधर जाएं, उन्हें कोई नहीं पूछता।
और, जो न सुधरे, उसकी लोग मिसालें देते हैं।
मोहब्बत भी एक गलती ही है जनाब,
हां, ज़रा प्यारी है, मगर, गलती तो है।
रोज़ उससे मिलने की दुआ करते हैं,
ये पता होते हुए की जो छोड़ मुझे देगा।
घरवालों से झूठ बोलकर उससे मिलने जाना,
जबकी, हमें मालूम है की शायद दुबारा वो मुंह फेर कर चला जायेगा।
मोहब्बत भी एक गलती ही है जनाब,
हां, ज़रा प्यारी है, मगर गलती तो है।
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top