आईना

आईना अक्सर कहता मुझसे, एक बार तो मुझे जवाब दे दे ।
उसने तेरे किसने आँसू गिने है, जरा इसका हिसाब तो दे दे ।
चेहरा उसका क्या लटका, तूने खुद को लूटा दिया ।
काम खत्म लौ सा बुझा दिया तुझे, अरे अब तो बेवफा का खिताब दे दे ।।
अब अगर गलती से सामना भी जाये तो अनजान बन जाती है ।
इतना तो कर सकता है खुद को ना सही, मुझे ही हिजाब दे दे ।।

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top