हकीकत और सपना

जिस दीन तू मेरे साम्ने आया था,

उस दिन तो आसमान भी शरमाया,
शाक ना करो इस प्यार पे,
मोहब्बत तो हमने तुझसे सच्चा ही किया था।

मेरा सबसे बुरा सपना तुझे खोना था,
जो हकीकत मै कभी पूरा नही करना चाहता था,
तकदीर ने जो दिल दुखाया,
तेरे साथ मेरी मुस्कुराहट भी चीन के ले गया था।

-रीशीका सिन्हा
(SavySagittarius)

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top