खोने लगी हूं
तेरे इश्क के दस्त मै खो जाती हु,
यह जुनून से तुझेसे प्यार कर लेती हु,
तू ही मेरी अखरी मशियत है,
तुझे देखते ही बेजबाब हो जाती हु।
हालत मेरी है कुछ ऐसी,
की लगता है सब खोने लगी हु,
तुमने जो मेरे दिल की खाली जगह भरने लगे थे,
तुम्हारे चोद जाने से फिर अकेली होने लगी हु।
— रीशीका सिन्हा
(SavySagittarius)
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top