स्काय
स्काय एक एथलेट था । उसे सबसे ज्यादा कुछ पसंद था, तो वो चीज़ थी स्पोर्ट्स । स्काय को स्पोर्ट्स की हर चीज़ पसंद थी । वो कॉलेज में भी बस खेल-कूद की बातें करता था । उसे नये खेल खेलना और उस खेल के बारें में जानकारी हासिल करना अच्छा लगता था । और फुटबॉल के लिए तो वो इतना पागल था, कि कॉलेज में भी रोज़ फुटबॉल लेकर आता था, शायद इसी वजह से वो कॉलेज की फुटबॉल टीम का कैप्टेन था ।
स्काय:- हमारी इस नॉवल का एक औऱ ज़रूरी क़िरदार है, जो हर मुसीबत को काफ़ी सोच - समझकर उसका हल निकालने की कोशिश करता है । और अगर हम उसे ध्यान से समझने की कोशिश करे तो वो सच में एक काबिल खिलाडी है ।
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top