कोशिश करते रहना तुम

कोशिश करते रहना तुम

विकट समस्या हो कितनी भी,
बिलकुल ना घबराना तुम,
साहस और मेहनत से अपनी,
नैया पार लगाना तुम ।

सागर की गहराई में,
पानी से न डरना तुम,
मोती लेकर ही लौटोगे,
यह अपने मन में रखना तुम ।

भाग्य भरोसे कभी न रहना,
कर्म हमेशा करना तुम,
ना दे अगर समय साथ तो,
साथ समय के चलना तुम ।

कार्य कठिन हो कितना भी,
सच्चे मन से करना तुम,
अगर असफल हो भी जाओ,
कोशिश करते रहना तुम ।

~विप्रांशी सिंह
(Vipranshi Singh)

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top