माता - पिता

so......here's my first poem......I hope u all like it <3<3<3

जब ज़माना तुम्हे ठुकराये गा कभी

जब रास्ता कोई तुम्हे मिलेगा नहीं

कहीं चले जाओ न तुम उस चौखट पर फिर से

जहाँ तुमने किसी को ठुकराया था कभी


कह कर आये थे उन्हें ,कि मैं जाता हूँ

आपका बोझ नहीं उठा पता हूँ

माँ बाप तूम्हे बोझ लगते थे कभी

आज कुछ नहीं तो बोझ ही सही


उनको तुमने ठुकराया था ,उन्होंने तुम्हे कई बार मनाया था

पर तुम शायद रुके थे न कभी, उनकी तो तुम्हे पड़ी थी न कभी

आज तुम्हे किसी ने ठुकराया ,तब तुम्हे रोना आया

की जीवन की ये गलती ,तुमने भी की थी कभी


ठुकराने का दर्द जानते थे ,वह तुम्हे अच्छी तरह पहचानते थे

वह तुमसे नाराज़ थे ,पर क्या करें माँ बाप थे

तुम्हे उठाया फिर से ,घर ले आये वही

माँ बाप तो हमारे भगवान हैं ,समझ में आया अभी


आखों में आसूँ थे ,आखें मिलाने की ताकत नहीं

उन्हें ठुकराया था मैंने ,माफ़ कर दिया उनने फिर भी

उस दिन के बाद न दुनिया मेरी ,न ज़माना था मेरा

माँ बाप के पैरों में स्वर्ग था और मैं बन गया उनका सहार 

Luv u Mom & Dad.....dedicated to all parents..

Plz vote & comment... & do give me some suggestions.......thanku all for reading this :)

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top