हे बजरंग बली...
अंजनी नंदन पवन सुत, तुम रामदूत बलवान हो।
मेरे भ्राता, शिक्षक भी तुम, जीवन का तुम सार हो।।
हे भगवन आ जाओ, पुकारे बहना तुम्हारी।
दया करो प्रभु, विनती सुनो हमारी।।
बालाजी बजरंगी, शिव के तुम अवतार हो।
हे लंका दहन करने वाले, दुष्टों के तुम काल हो।।
हे प्रभु, तुम्हारे भक्त तुमको पुकारते हैं।
दरस दे दो भगवन, तुमसे यही माँगते हैं।।
जिसके तुम बजरंगी, वो दूसरा न कोई चाहे।
क्योंकि विश्व के हर कोने में, वो तुमको ही पाये।।
सुख हो या हो दुख, तुम साथ न छोड़ते हो।
हे भक्त शिरोमणि, हमें उचित मार्ग दिखाते हो।।
ऐसे ही हमारे मार्गदर्शक बने रहना प्रभु।
हर राह मे यूँ ही हमारे साथ खड़े रहना प्रभु।।
इसके अलावा तुमसे और क्या माँगे ये बहन तुम्हारी।
तुम्हारा साथ मिल गया, दुनिया हो गयी हमारी।।
A Rakshabandhan present for you all, dear readers.
It's more special for them who tie Rakhi to Hanuman ji, but otherwise, it's for everyone.
Happy Raksha bandhan to all my dear brothers and sisters.
Thanks for reading,
With love,
Ara🧡
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top