Laut Aao Na...

तुम लौट आओ न...
तुझे याद है,तूने कहा था...
न होना उदास तुम, न कर आंखे नम...
इन सूनी सूनी रातों में आओगे मुझसे मिलने तुम,
इन सूनी सूनी रातों में ,इन प्यारी प्यारी बातों में तुम लौट आओगे...
तो लौट आओ न, तुम लौट आओ न...
उन भीनी भीनी शामों में किये थे हमने वादे जो,उन सारी कश्मों वादों को हम मर के भी निभाएंगे,
पहनानी थी जो चूड़ियाँ तुझको मेरी कलाई में,पहना जाओ न...पहना जाओ न
तुम लौट आओ न,तुम लौट आओ न...
अधूरी सारी बातों को उन सर्दियों के वादों को पूरा कर जाओ न, तुम लौट आओ न, तुम लौट आओ न...
तू कहता था, मैं जब तेरी याद में तेरी उम्मीद में यूं करवटे बदल के जब सारी रात काटूगीं,
तो ऐसी किसी रात में तुम चुपके से आओगे और मुझे चूम जाओगे, तो चूम जाओ न...
तुम लौट आओ न , तुम लौट आओ न...
और होंगी बरसाते जो, तुम उन्हीं बरसातों में बरस जाओगे, बरसात तो आ गई है, तुम भी बरस जाओ न....
तुम लौट आओ न...
तुम लौट आओ न...
बस अब लौट आओ न......😒

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top

Tags: #sadpoems