I hate you- Love... 1
जयकारा सच्चे वाली का
Hello Dears, I hope आप सब अच्छे होंगे | आज बहुत time के बाद कुछ नया लिखने के लिए हिम्मत जुटा रहा हूँ |
पिछले कुछ time से सोच रहा था, बदलते time के साथ अपनी stories को भी कुछ नये ढंग में लिखूं | आप सब मेरी stories को बहुत प्यार देते है, इसलिए हमेशा सोचता रहता हूँ, आपके लिए कुछ तो ऐसा नया create किया जाये, जिससे पुराना test और नयी ताजगी बनी रहे |
आपके, मेरे, समाज के साथ परिस्थियों का रोना लगा ही रहता है | बच्पन से अपना मन चाहा खिलौना हो या जवानी में कदम रखते हुए मन चाहा लड़का-लड़की | सब कुछ परिस्थियों के चलते कुर्बान हो जाता है, या फिर उसे कुर्बान कर दिया जाता है |
सपने, प्यार, power, पैसा, सब सपनों में ही अच्छे लगते है | हकीकत क्या है, ये तो मैं और आप अच्छी तरह जानते है |
मैंने अपने मम्मी-पापा, family, आस-पास के लोगो से सुना है, हमारे साथ जो बुरा होता है, उसमें भी भगवान का कोई अच्छा काम छिपा रहता है |
अक्सर यही बात कानो में पड़ती है, भगवान जो भी करते है, अच्छे के लिए करते है | मगर कभी-2 इस बात को लेकर हंसी आ जाती है, भगवान बुरा दिखाकर अच्छा खाली हमारे लिए ही क्यों select करता है | हमारे पड़ोसी, सगे-सम्बंधी, हमारी पीठ पीछे बुराई करने वाले लोगो का बुरा क्यों नही होता |
आप मेरी इस बात से relate करेगे, समाज में जितने भी बुरे विचारों के लोग होते है, जो दूसरे को खुश देख ही नही सकते, उन्हें भगवान हमारे जैसे दुःख नही दिखाता, उनके लिए परेशानी, दुःख, दर्द, इज्जत-बेइज्जती, समाज का डर नही दिखाता |
कुछ ऐसे ही सवालों को खोजती एक छोटी सी love story आप सबके लिए लिखने की कोशिश कर रहा हूँ, उम्मीद है आप इससे खुदको जोड़कर देख पायेगे...|
USA New York में आलिशान आसमान को छूती एक बहुत बड़ी company, जहाँ पर हजारों employee एक साथ मिलकर काम को बढ़ा रहे थे या घटा, ये कहना थोड़ा मुश्किल था |
Office के हर floor पर इतना शोर था, मानों सब्जी की market में खड़े हो | Peons की पूरी फौज tea, coffee, water, cold-dirk देने में busy थे |
इन सबके बीच noise proof room में कुछ ज्यादा ही intelligent से दिखने वाले, सूट-बूट पहने, सिगरेट का धुआ उड़ाते हुए table पर बिखरे ढेर सारे paper को हिला सामने चल रहे projector को देख रहे थे |
"अफगानिस्तान, घाना, North Korea, China, ईरान, फिलिस्तीन, रीसिया...|" नाक पर रखे चश्में के साथ, सर पर pencil से बंधे जुड़े और long स्कर्ट के साथ पीछे chair से लगी लड़की, सामने उभर रहे कुछ खतरनाक जगहों photos की तरफ इशारा करते हुए "Amazon के जंगलो से लगती Brazil के border, हमने सब जगहों से details collect की है |"
"मुझे place देखने interest नही है...|" थोड़ी ज्यादा उम्र के साथ अपनी सिगरेट को side में डालकर आदमी अपनी chair पर बैठते हुए "I want result...|"
"उसके लिए तो dollars खर्च करने पड़ते है...|" ढीली टाई के साथ उससे थोड़ी कम उम्र का आदमी हाथ में paper पकड़े हुए बडबडाया |
"तुम्हारे ऊपर खर्च हो रहे है ना...?" आदमी ने थोड़ा सा घूरते हुए आगे बोला |
"जितना खर्च करते है, उसका result आपके सामने है...|" दूसरा आदमी paper सामने करते हुए "इससे ज्यादा क्या expect कर रहे है...?"
"कैसा रहेगा तुम मुझसे बहस करने की जगह पर अपने लोगो को समझाओ...?" आदमी table पर थोड़ा सा आगे की तरफ झुक गया |
"अगर हमें इतनी बड़ी agency चलानी है, तो ये बहुत ही कम है...|" बूढ़े ने कुछ photos उठाकर सामने रख दिए |
"तो फिर मेरे आदमियों के insurance को double कर दीजिये...|" आदमी भी पीछे chair पर लगते हुए "कुछ dollars के लिए कोई भी अपनी जान को खतरें में नही डालने वाला...|"
"You are fired...|" बूढ़े आदमी ने, आदमी की तरफ ऊँगली करते हुए बोला |
जिसके चलते बाकी सभी बैठे आदमी चौंक गये | एक पल सोचने के साथ दूसरे आदमी ने अपना mobile उठाकर एक number dial कर दिया |
"हाँ...|" दूसरा आदमी बूढ़े को देखते हुए "अपने सारे आदमियों को वापिस बुला लो, यहाँ पर हमारा काम खत्म हो गया है...|"
दूसरी तरफ से आवाज आ गयी |
"हाँ...|" आदमी उठकर chair से अपना सूट उठाते हुए "उन्होंने खुद बोला है, and मेरी fountain group के साथ meeting set करो...|"
आदमी दरवाजे को खोलकर बाहर निकल गया |
"दूसरे option को बुलाओ...|" बुढा आदमी बिना किसी reaction के वापिस समाने पड़े papers को देखने लगा |
सामने से कोई आवाज नही आयी, जिसके चलते बूढ़े आदमी ने गर्दन उठाकर देखा | Room में मौजूद हर कोई थोड़ी हैरानी के साथ उस बूढ़े को देख रहा था |
"What, सुना नही तुम्हें...?" बूढ़े ने थोड़ा गुस्से में बोला |
"यही हमारा last option था...|" कहते हुए लड़की उठी और file बूढ़े के साथ डालते हुए "खुद ही चला लो इस company को...|"
"मैं जाते हुए अपना resign letter आपके cabin में रख दूंगा...|" दूसरा आदमी भी उठकर अपन सूट उठाने लगा |
"तुम सबका दिमाग खराब हो गया है क्या...?" बुढा गुस्से में भड़कते हुए "उस आदमी के लिए तुम मुझे छोडकर जा रहे हो...?"
"हम नही जा रहे...|" लड़की भी भड़कते हुए "अपनी इस घटिया सी सोच की वजह से आप हमें निकल जाने पर मजबूर कर रहे है...|"
"यही होता है, जब आप time के साथ update नही होते है...|" दूसरा आदमी भी अपनी file समेटते हुए "बर्बादी के best of luck...|"
"क्या यही training ली है तुम सबने...?" बुढा हर किसी को अपने खिलाफ खड़ा देख "एक साथ मिलकर company को ऐसे time पर छोड़ दो, जब company को सबसे ज्यादा तुम्हारी जरूरत हो...?"
"हमारी training का ही result था, जो last 5 years से आप top five agency में थे...|" लड़की भी अपने papers समेटते हुए "ये last try थी हमारी, इस agency को दौड़ में बनाये रखने के लिए, But अब शायद आपकी सोच के साथ हम नही चल पायेगे...|"
बुढा जैसे ही कुछ बोलने लगा, तभी जा चुके आदमी ने फिर से entry ली, जिसे देख सबने अपनी बातें रोक ली |
"Sorry...|" आदमी अपनी chair पर गिरी गाड़ी की चाबी उठाते हुए "गलती से निकल गयी थी...|"
"कल हमें अपनी reports submit करनी है...|" बुढा आदमी, उस आदमी से "क्या दे सकते हो हमें...?"
"आप मुझे 5 million दीजिये, मैं आपको 50 million दे सकता हूँ...|" आदमी ने चाबी को मुट्ठी में बंद कर लिया |
"Done...|" बुढा सोचते हुए पीछे chair से लग गया |
आदमी ने फिर से mobile निकाला और call लगा दी |
"हाँ...|" आदमी गर्दन हिलाते हुए "कल morning तक मुझे सबसे close report चाहिए, do you understand...?"
दूसरी तरफ से किसी की आवाज आयी |
"कहाँ पर है वो...?" आदमी ने सुनने के बाद सवाल किया |
दूसरी तरफ से फिर आवाज आयी |
"What...?" आदमी कुछ ज्यादा ही कड़क आवाज के साथ "इराक में वो क्या कर रहा है...|"
"हमें अभी report बनानी होगी...|" लड़की वापिस बैठते हुए झट से file खोलती है |
"मैं analysis की एक team ready करता हूँ...|" दूसरा आदमी सूट side में डाल बाहर की तरफ बढ़ गया |
"दूसरी agencies के बारे में information निकालता हूँ...|" तीसरा आदमी भी बाहर निकल गया |
"Morning का wait कीजिये...|" कहते हुए पहला आदमी call cut कर बाहर निकल गया |
बुढा अभी भी सोच रहा था |
"हम इस बार number one पर रहेंगे...|" लड़की अपने काम में लग गयी |
बुढा भी मुस्कुराता हुआ अपने काम में लग गया |
इराक का रेगिस्तान का aria, रात के अँधेरे में दूर बमबारी की आवाजें आ रही थी | सर पर helmet, हाथो में हथियार पकड़े हुए, कमर पर बंधे bags और radio के साथ, एक ही line में तीन लोग रेत के टीलों पर दौड़े जा रहे थे |
कुछ देर के लिए आसमान में चमकती बमों की रौशनी उनके पैर धीमे करती, मगर फिर से वो उसी speed के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे | शायद रात का अंतिम पहर चल रहा था, जिसकी वजह से आसमान में हल्की-2 रौशनी भी चमकने लगी थी |
करीब आधे घंटे तक दौड़ने के बाद, तीनो एक बड़े से टीले पर चढने लगे | अब बमों के साथ गोलियों के भी चलने की आवाज सुनाई देने लगी थी |
टीले की ऊँचाई पर जाकर तीनो झटके से वही लेट गये | सामने करीब 1 KM दूर ही सेना दुश्मनों पर फायरिंग कर रही थी |
कुछ पलों के लिए किसी लाश की तरह पड़े रहने के बाद तीनो हल्के से हिले और दूरबीन से सामने का पूरा नजारा देखने लगे, जहाँ पर सैनिक अपना गोला-बारूद जमा कर रहे थे |
तभी radio पर कोई message आया, जिसने तीनो के अंदर हलचल बढ़ा दी | पहले आदमी ने झट से receiver उठाया और अँधेरे के चलते हाथ में दिख रही बड़ी सी gun पकड़े, बीच वाले आदमी के कान से लगा दिया |
"ह्म्म्म...?" बीच वाले आदमी की पता भी नही आवाज निकली भी थी या नही |
दूसरी तरफ से कोई उस आदमी को order देने लगा, जिसके चलते आदमी ने अपनी gun से सेना के गोले-बारूद पर निशाना लगा लिया |
तीसरा आदमी भी एक छोटी सी दूरबीन के साथ सामने का पूरा नजारा record कर रहा था | बीच वाला आदमी अपनी gun की setting के चलते थोड़ा सा हिलता हुआ पीछे हटा तो उसके पैर पर कुछ हिलता सा महसूस हुआ |
आदमी ने झट से पीछे की तरफ देखा तो, उसके पैर पर सांप बैठा था | आदमी मानो पत्थर हो गया हो | पहले आदमी ने दूसरे को हिलाया तो आदमी ने कोई reaction नही दिया |
जिसके चलते पहले आदमी ने भी पीछे की तरफ देखा तो सांप फन फैलाये उन तीनो को देख रहा था |
तीसरा आदमी हिलने लगा, मगर पहले ने उसे रोक दिया |
"We don't have time at all...|" तीसरा आदमी आकाश में हो रहे उजाले के साथ "As soon as the sun come out, we will be caught...|"
पहला आदमी, उसकी बातो पर ध्यान ना दे, हल्के से अपना हाथ हिलाता है और दूसरे ही पल हवा से तेज हिले हाथ के साथ सांप को पकड़ दूर फेंक देता है |
दूसरा आदमी अभी भी पत्थर की तरह पड़ा था | पहले आदमी ने उसके सर पर मारा, जिससे मानो वो नींद से जागा हो | तीनो फिर से अपनी position लेते हुए सामने देखने लगे |
अगले ही पल तेज आवाज के साथ एक गोला टीले से कुछ दूर पहले ही गिरकर फट गया | धमाका इतना तेज था, पूरा टीला ही बिखर गया | तीनो लोग नीचे रेत में दब गये |
2 मिनिट के बाद किसी तरह खुदको रेत से निकालकर तीनो गिरते-पड़ते side में दौड़ गये | अब अँधेरा छटने लगा था, जिसके चलते तीनो को हल्की-2 नजरों से देखा जा सकता था |
15 मिनिट तक लगातार दौड़ते रहने के बाद तीनो फिर से दूसरे टीले के जाकर किसी पत्थर की तरफ गिर गये और अपनी guns सामने तान ली |
जो असल में बड़े-2 camera थे, जिन्हें उन्होंने कपड़ो से ढक रखा था और रौशनी के चलते जो अब दिखने भी लगे थे |
Hope, आपको story पसंद आयेगी...
Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top