हैप्पी फादर्स डे ।

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

शब्दों की कमी हो जाएगी
यदि आपके बारे में लिखने बैठूं ,
परंतु फिर भी आपकी अच्छाइयों का वर्णन करे बिना कैसे रह लूं ।

ईश्वर हर जगह नही जा सका
इसलिए उसने माँ को बनाया है ,
परंतु पिता को कैसे भूलें
माँ का जीवन भी तो पिता ने सजाया है ।

सोचता होगा भगवान भी
आखिर कोई इतना दर्द कैसे सह सकता है ,
बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए
दिन रात कड़ी मेहनत करता है ।

जिस बेटी को बचपन से
गुड़िया की तरह पालता पोस्ता है ,
ससुराल भेजकर न जाने
रात में खुद कैसे सोता है ।

बच्चों के मन की बात
न जाने कैसे जान लेता है ,
आप चाहे दुनिया घूम लीजिये
परंतु सबसे अच्छी राय पिता ही देता है ।

जेब मे पैसे न हों फिर भी
बच्चों के फरमान को मना नही करता है ,
न जाने रात में कैसे
वह चीज़ तकिये के नीचे रख देता है ।

खुद के दुखों को भुलाकर
परिवार में खुशियां बांटता है ,
गलती करने पर संस्कार सिखाकर
प्यार से डांटता है ।

विज्ञान भी जिस दिन साबित कर देगा
कि भगवान की उपस्थिति समझना गलत माप है ,
यह नही मान सकूँगा
क्योंकि मेरे लिए तो सच्चे भगवान पापा आप हैं ।।।

Happy Father's day...

-- Ankit Jaiswal
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top