PURPOSE

सुनो ना,  busy हो क्या? बस एक बात पूछनी थी
जरूरी नहीं, nothing specific, just यूंही
क्या यूं घुट घुट कर जीना ज़रूरी है तुम्हारा?
क्या है इतना critical, जिसके बिना ना जीना गवारा

क्यूं यूं comparison में मरे जा रहे हो
जो उसको मिला, ज़रूरी तुम्हारे लिया ना हो
कभी सोचा क्या ये?
कभी झांका अपने अंदर, जानने के लिए

की तुम्हे क्या चाहिए, क्या purpose है तुम्हारा
या फिर बस जीयोगे दूसरों की जिंदगी का लेके सहारा
क्यों वो हंसी दबा ली, और यूं मुंह फुला लिया
क्यूं खुलकर जीने का सार भुला दिया

अब छोड़ो भी यूं pathetic सा रहना
अपनी life को outside influence के साथ बहने देना
एक बार कंट्रोल अपने हाथ लेकर तो देखो
सुनो ना, एक बार खुलकर जीके तो देखो

~TallGuy

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top