3

~~~~~~~~~~
❤️❤️❤️❤️❤️

#दोस्त-से-ज्यादा

तुझे देख के मुस्कुराती हूँ मैं,
पर कभी-कभी लगता है डर।
अनजान है तू कभी-कभी,
और बिल्कुल ही बेफिक्र।

दोस्त से ज्यादा कुछ और है तु,
मन नहीं मानता मेरे पर।
एक बार बस मेरे खातिर दोस्त,
झूठा ही सही, प्यार तो कर!

झूठा ही सही, प्यार तो कर!

#प्यार

❤️❤️❤️❤️❤️
~~~~~~~~~~~

Bạn đang đọc truyện trên: AzTruyen.Top